WELCOME



WELCOME TO MY BLOG -----> मेरे इस ब्लाग में आपका स्वागत है.----->आप हिन्दी में लिखते हैं. आप हिन्दी पढ़ते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, लेखो को पढने के बाद कमेंट्स (Comments) देना ना भूलें इससे लेखों को लिखने में अछा लगता है|----->कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}

Friday, November 19, 2010

डिलीट या फॉर्मेट हो गए फाइल फोल्डर पुनः प्राप्त करें


आपको भी कभी न कभी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा होगा की आपने कोई फाइल या फोल्डर गलती से डिलीट कर दी हो या हो गयी हो .


अथवा किसी समस्या के कारण आपको अपना कंप्यूटर फॉर्मेट करना पड़ा हो इस कारण आपकी कुछ जरुरी फाइल या फोल्डर आपको गंवाने पड़े हो ।

इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए केवल 2 एमबी का पोर्टेबल औजार जिसमे आप केवल डिस्क ड्राइव ही नहीं यूएसबी पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड तक से खोया हुआ डाटा वापस पा सकेंगे


इसे डाउनलोड कर ओपन कीजिये पोर्टेबल है इसलिए इन्स्टाल करने की जरुरत नहीं है ।


अगर आपको डिलीट हो गए फाइल वापस पानी है तो मुख्य विंडो में पर क्लिक कीजिये ।

अब ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार पर क्लिक कीजिये आपको डिलीट हो गयी फाइल की एक सूची मिलेगी


अब ऊपर दिए चित्र की तरह अपनी इच्छित फाइल या फोल्डर को चुनिए फिर सेव फाइल पर क्लिक करके उसे सेव कर लीजिये ।

वैसे ही अगर फॉर्मेट की गई डिस्क से डाटा प्राप्त करना हो तो मुख्य विंडो में Advanced Recovery पर क्लिक कीजिये ।


इस तरह से खुली विंडो में जिस ड्राइव से आप डाटा प्राप्त करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके Full Scan पर क्लिक करें ।
इस प्रक्रिया में थोडा समय जरुर लगता है आपके ड्राइव के आकार के अनुसार । सेव करने की प्रक्रिया जैसे ऊपर बताई गयी है वैसे ही है । पहले भी ये प्रोग्राम दिया जा चुका है पर ये नया और बेहतर संस्करण है ।

इस प्रोग्राम को डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

ये सॉफ्टवेयर उपयोगी है और खतरनाक भीआप अपने व्यक्तिगत इलेक्ट्रोनिक डाटा को हटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उसे डिलीट कर सकते या फॉर्मेट पर फिर भी उसे हासिल किया जा सकता है ।

इसलिए इसे अपने विवेक/जरुरत के अनुसार प्रयोग करें हमेशा नहीं ! उपरोक्त कार्य करने में अगर कोई गलती होती है तो आपकी जवाबदारी होगी !

6 comments:

  1. जानकारी के लिए धन्यवाद|

    ReplyDelete
  2. बहुत ही उपयोगी और एक अच्छी पोस्ट , धन्यवाद । शुभकामनाएं । पढ़िए "खबरों की दुनियाँ"

    ReplyDelete
  3. BAAS Voice का आमंत्रण :
    आज हमारे देश में जिन लोगों के हाथ में सत्ता है, उनमें से अधिकतर का सच्चाई, ईमानदारी, इंसाफ आदि से दूर का भी नाता नहीं है। अधिकतर तो भ्रष्टाचार के दलदल में अन्दर तक धंसे हुए हैं, जो अपराधियों को संरक्षण भी देते हैं। इसका दु:खद दुष्परिणाम ये है कि ताकतवर लोग जब चाहें, जैसे चाहें देश के मान-सम्मान, कानून, व्यवस्था और संविधान के साथ बलात्कार करके चलते बनते हैं और किसी को सजा भी नहीं होती। जबकि बच्चे की भूख मिटाने हेतु रोटी चुराने वाली अनेक माताएँ जेलों में बन्द हैं। इन भ्रष्ट एवं अत्याचारियों के खिलाफ यदि कोई आम व्यक्ति, ईमानदार अफसर या कर्मचारी आवाज उठाना चाहे, तो उसे तरह-तरह से प्रता‹िडत एवं अपमानित किया जाता है और पूरी व्यवस्था अंधी, बहरी और गूंगी बनी रहती है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो आज नहीं तो कल, हर आम व्यक्ति को शिकार होना ही होगा। आज आम व्यक्ति की रक्षा करने वाला कोई नहीं है! ऐसे हालात में दो रास्ते हैं-या तो हम जुल्म सहते रहें या समाज के सभी अच्छे, सच्चे, देशभक्त, ईमानदार और न्यायप्रिय लोग एकजुट हो जायें! क्योंकि लोकतन्त्र में समर्पित एवं संगठित लोगों की एकजुट ताकत के आगे झुकना सत्ता की मजबूरी है। इसी पवित्र इरादे से भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास) की आजीवन सदस्यता का आमंत्रण आज आपके हाथों में है। निर्णय आपको करना है!
    http://baasvoice.blogspot.com/

    ReplyDelete
  4. सुंदर और उपयोगी जानकारी धन्यवाद ....

    ReplyDelete
  5. very impartent blog for me and new blogers thanks rajendra kashyap

    ReplyDelete
  6. इस नए सुंदर से चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...