WELCOME



WELCOME TO MY BLOG -----> मेरे इस ब्लाग में आपका स्वागत है.----->आप हिन्दी में लिखते हैं. आप हिन्दी पढ़ते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, लेखो को पढने के बाद कमेंट्स (Comments) देना ना भूलें इससे लेखों को लिखने में अछा लगता है|----->कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}

Sunday, November 21, 2010

बिना माउस के माउस कर्सर को किबोर्ड से कैसे कंट्रोल करें

आज आपको बताने वाला हूं एक नयी  ट्रिक, मै इस ट्रिक को बहुत कम इस्तेमाल करता हूं क्यों की इससे माउस तेज गती से नही घुमता है।
य़े प्रेस करें:  Alt + Left Ctlr + Num Lock  और फिर दबाते ही एक बाक्स खुलेगा उसमे ओके पर क्लिक कर दें।(धयान रहे: अगर आपके CPU के अंदर छोटा वाला स्पिकर लगा है - तो उसमे से हूं....ई.ईईई चुं...ईईईई... सी आवाज आएगी, ये आवाज इसी के लिये बनाया गया है)
अब आप माउस को इन  नंबरों से कंट्रोल कर सकते हैं।
7     8     9
4            6
1     2     3
ये नंबर देर तक होल्ड करने पर माउस का कर्सर काम करने लगेगा। किबोर्ड पर दाईं तरफ जो NumLock के पास नंबर होते हैं उसे ही ईस्तेमाल करें।
जब हटाना हो तो Num-Lock को बंद कर दें।

1 comment:

  1. i am facing a problem of jumping cursor sometimes i cant even type 4 -5 characters cursor jumps anywhere on desktop or anyother window...
    can u help us

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...