WELCOME



WELCOME TO MY BLOG -----> मेरे इस ब्लाग में आपका स्वागत है.----->आप हिन्दी में लिखते हैं. आप हिन्दी पढ़ते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, लेखो को पढने के बाद कमेंट्स (Comments) देना ना भूलें इससे लेखों को लिखने में अछा लगता है|----->कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}

Saturday, November 20, 2010

My Computer में किसी भी सॉफ्टवेर को जोड़ने का तरीका

"My Computer" के राईट क्लिक में अगर आप चाहें तो इस सॉफ्टवेर कि मदद से किसी भी सॉफ्टवेर को जोड़ सकते है | उदाहरण के लिए ऊपर दिखाए गए फोटो में आप को याहू लिखा दिख रहा है जिसको हम ने याहू मसेंजेर के लिए जोड़ा है |

अगर हमें याहू मसेंजेर खोलना है तो हम माय कंप्यूटर को राईट क्लिक कर के याहू मसेंजेर खोल सकते हैं|
My Computer के राईट क्लिक में कुछ भी जोड़ने के लिए आप को पहले Name Adding Tool नाम के एक सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना होगा जो सिर्फ 1 Mb का है |
इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने के बाद जब आप इस को खोलेंगे तो एक छोटा सा विंडो खुलेगा,जिस में आप को वो नाम लिखना होगा जो आप जोड़ना चाहते हैं उसके बाद उसी विंडो में निचे उस सॉफ्टवेर का पाथ भरना होगा जिसको आप जोड़ना चाहते हैं |
उदाहरण के लिए अगर आप को Yahoo Messenger को जोड़ना है तो ---
पहला कॉलम में --Yahoo 
दुसरे कॉलम में Yahoo Messenger का पता ---"C:\Program Files\Yahoo!\Messenger\YahooMessenger.exe"
उसके बाद OK दबा दे और फिर इस विंडो को बंद कर दे ,आप का काम ख़तम|
आप के My Computer के राईट क्लिक में Yahoo लिखा हुवा दिखने लगेगा जिसको क्लिक करने परYahoo Messenger खुल जायेगा |
ये पोर्टेबल सॉफ्टवेर है इसको इंस्टाल करने कि भी ज़रूरत नहीं है |          


0 comments:

Post a Comment

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...