WELCOME



WELCOME TO MY BLOG -----> मेरे इस ब्लाग में आपका स्वागत है.----->आप हिन्दी में लिखते हैं. आप हिन्दी पढ़ते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, लेखो को पढने के बाद कमेंट्स (Comments) देना ना भूलें इससे लेखों को लिखने में अछा लगता है|----->कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}

Friday, November 5, 2010

कम्प्युटर की speed बढ़ाने के नुस्खे

क्या आपका कंप्यूटर कछुए की चाल चलता है? तो इसके काफी तरीके हैं, लेकिन मैं यहां बात उन साधारण तरीकों की ही कर रहा हूं, जिन्हें अपनाने में न तो ज्यादा तकनीकी कुशलता चाहिए और न ही इन्हें अपनाने से कंप्यूटर पर किसी तरह का साइड इफेक्ट होने का खतरा है। ज्यादातर कंप्यूटर्स में माइक्रोसॉफ्ट का ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल होता है, इसलिए यहां रफ्तार बढ़ाने के उन तरीकों को पेश किया जा रहा है, जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा सुझाए गए हैं-

1. डिस्क स्पेस को फ्री कीजिए 

डिस्क क्लीनअप टूल्स का इस्तेमाल कर आप अपने कंप्यूटर के प्रदर्शन को सुधार सकते हैं। इसका तरीका इस तरह है-

- Start पर क्लिक कीजिए। उसके बाद All Programs>> Accessories>> System Tools>> Disk Cleanup में जाइए। इसके बाद उन डायरेक्ट्रीज को चुनिए, जिन्हें आपको क्लीन करना है।



- इसके बाद Disk Cleanup for डायलॉग बॉक्स में Files to delete लिस्ट को देखिए।


- यहां से वे फाइल चुन लीजिए, जिनकी आपको जरूरत नहीं। फाइल्स की समझ नहीं होने पर केवल टेम्परेरी फाइल्स और रिसाइकल बिन को चुन लीजिए। वैसे ज्यादातर यहां वे ही फाइल्स दिखाई देती हैं, जो महत्वपूर्ण नहीं होतीं।

- OK पर क्लिक करते ही डिस्क की सफाई शुरू हो जाएगी और इसके बाद आपके कंप्यूटर का प्रदर्शन थोड़ा सुधर जाएगा।

2. Data access की रफ्तार बढ़ाइए

कई बार डिस्क फ्रेगमेंटेशन आपके कंप्यूटर की रफ्तार को धीमा कर देता है। तो इसे ठीक करने के लिए डिस्क डीफ्रेगमेंटर को रन कीजिए।

- Start पर क्लिक कीजिए। उसके बाद All Programs >> Accessories>> System Tools>> Disk Defragmenter में जाइए।


- डिस्क डीफ्रेगमेंटर को रन करने के लिए Analyze पर क्लिक कीजिए। इसके बाद डिस्क चुन लीजिए जिन्हें आप डीफ्रेगमेंट करना चाहते हैं।

- यहां आपको सूचना मिलेगी कि आपको डिस्क को डीफ्रेगमेंट करने की जरूरत है या नहीं। अगर जरूरत हो तो इसे डीफ्रेगमेंट कर दीजिए। इससे आपके कंप्यूटर की रफ्तार बढ़ जाएगी।

3. Disk errors को ढूंढ़ कर उन्हें दूर कीजिए।

डिस्क की त्रुटियां भी आपके कंप्यूटर की रफ्तार को सुस्त बनाने के लिए जिम्मेदार हो सकती है। जानते हैं इन्हें ढूंढ़कर दूर करने का तरीका-

- खुली हुई सभी फाइल्स बंद कर दीजिए।

- Start पर क्लिक कीजिए और उसके बाद My Computer पर।

- My Computer में आप जिस डिस्क से बैड सेक्टर दूर करना चाहते हैं, उस पर राइट क्लिक कीजिए और Properties में जाइए।

- Properties डायलॉग बॉक्स में Tools टैब पर क्लिक कीजिए।

- Check Now बटन पर क्लिक कीजिए।

- यहां Check disk डायलॉग बॉक्स खुलेगा। इसमें Scan for and attempt recovery of bad sectors सलेक्ट कीजिए और Start पर क्लिक कर दीजिए।

अगर कोई बैड सेक्टर मिलता है तो उसे fix कर दीजिए।

4. कंप्यूटर से Spyware दूर कीजिए।

स्पायवेयर वे खास प्रोग्राम होते हैं जो इंटरनेट के जरिए आपके कंप्यूटर में बिना आपकी जानकारी के घुस सकते हैं और आपकी निजी गोपनीय सूचनाओं को चुराकर दूसरों के पास भेज सकते हैं। साथ ही ये आपके कंप्यूटर और इंटरनेट की रफ्तार को भी कम कर देते हैं। इनसे बचने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट विंडोज डिफेंडर की मदद लेनी चाहिए। विंडोज विस्टा तो इन्हें शामिल ही किया गया है, और विंडोज एक्सपी के लिए यह मुफ्त में उपलब्ध है।

5 ReadyBoost का इस्तेमाल करें।

यह सुविधा केवल विंडोज विस्टा का इस्तेमाल करने वालों के लिए ही उपलब्ध है। यह बिल्कुल नया कंसेप्ट है। इसमें आपके कंप्यूटर के साथ बिना किसी बाहरी उपकरण के फ्लेश मेमोरी जोड़ दी जाती है और आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाती है। इसकी और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

आपको कम्प्युटर की speed बढ़ाने का  नुस्खा  कैसा  लगा  कमेंट्स देना नहीं भूलना

2 comments:

  1. आप सभी लोगो को दिपावली की हार्दिक शुभकामनायें
    कम्प्युटर की speed बढ़ाने का नुस्खा आपने जो बताया है उसे मैने आजमा कर देखा है वह बहुत बढीया है और आसान भी. . . . . . . .

    ReplyDelete
  2. Your blog is improving day by day as I had expected. Each and every posting is really usefull and as per need of the people. Keep it up. My best wishes will always be with you - khaja

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...