WELCOME



WELCOME TO MY BLOG -----> मेरे इस ब्लाग में आपका स्वागत है.----->आप हिन्दी में लिखते हैं. आप हिन्दी पढ़ते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, लेखो को पढने के बाद कमेंट्स (Comments) देना ना भूलें इससे लेखों को लिखने में अछा लगता है|----->कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}

Saturday, November 20, 2010

Windows Media Player के Title Bar में अपना नाम लिखें |

अगर आप चाहे तो अपने विंडो मिडिया प्लेयर के टाइटिल बार को बदल के वहा अपना नाम लिख सकते हैं |
तो आईये देखे कि इस फालतू काम को  कैसे पूरा किया जा सकता है................
सब से पहले START बटन को क्लिक कीजिये|

उसके बाद RUN को क्लिक कीजिये फिर खुले हुवे विंडो में Regedit लिख के ओके दबा दें|
अब निचे दिए हुवे रूट पर जाईये....
 HKEY_CURRENT_USER\Software\Policies\Microsoft
यहाँ एक नया key बनायें WindowsMediaPlayer के नाम से और उसके string value का नामTitelBar रखें |


फोटो बड़ा करने के लिए फोटो को क्लिक करें 

अब Titlebar को डबल क्लिक कीजिये और उसके बाद खुलने वाली विंडो में value data के कॉलम में 
आप अपना मनचाहा टेक्स्ट लिख दीजिए और फिर ओके दबा दे |

फोटो बड़ा करने के लिए फोटो को क्लिक करें 


आप का फालतू काम पूरा हुवा रजिस्ट्री से बाहर निकलिए और अपने विंडो मिडिया प्लेयर को खोल केअपने किये गए कारनामे को देखिये|
चेतावनी--- रजिस्ट्री में अगर कोई गडबड हुई तो समझ लीजिए आप का कंप्यूटर गया काम से,इसलिए अगर आप को इसकी जानकारी हो तभी आप इसको कीजियेगा या फिर अगर दूसरा कोई जानकर हो तो उसके मदद से कीजियेगा |


0 comments:

Post a Comment

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...