WELCOME



WELCOME TO MY BLOG -----> मेरे इस ब्लाग में आपका स्वागत है.----->आप हिन्दी में लिखते हैं. आप हिन्दी पढ़ते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, लेखो को पढने के बाद कमेंट्स (Comments) देना ना भूलें इससे लेखों को लिखने में अछा लगता है|----->कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}

Sunday, November 21, 2010

माइक्रोसोफ्ट का you may victim of software वाला सन्देश कैसे हटाएँ ?


आज से सात - आठ  साल पहले एक मित्र ने काम्पेक  का नया लेपटोप ख़रीदा था | तीन चार महीने बाद जब भी लेपटोप चालू किया जाता माइक्रोसोफ्ट का एक चेतावनी भरा सन्देश आता you may be a victim of software counterfeiting |
सन्देश देखकर मित्र घबरा गए उन्होंने

मुझसे भी सलाह मांगी लेकिन उस वक्त मुझे भी कंप्यूटर के सम्बन्ध में प्रयाप्त ज्ञान नहीं था कई और जानकार मित्रों ने यही बताया कि लेपटोप विक्रेता ने हो सकता है एक्सपी का ट्राइल वर्जन इंस्टाल कर दिया होगा जिसकी मियाद ख़त्म होने के बाद अब माइक्रोसोफ्ट आपको चेतावनी सन्देश भेज रही है और आप कभी भी फंस सकते है आखिर कईयों की सलाह और डर के मारे मित्र ने लेपटोप किसी हार्डवेयर इंजिनियर को बुला कर फोर्मेट ही करवा डाला |
अब जब हम भी कंप्यूटर के बारे में थोडा जानने लगे है तब पता लगा कि इस तरह का सन्देश देने वाली फ़ाइले तो पहले ही विण्डो एक्सपी में मौजूद रहती है और इन्हें आसानी से हटाया जा सकता है | तो आईये अब चर्चा करते है इन्हें हटाने के तरीके पर -
१- सबसे पहले my computer की C Drive खोले
२- अब windows नाम का फोल्डर खोलकर उसमे system32 नाम का फोल्डर खोलें |
३- system32 फोल्डर में ये दो फ़ाइले खोजे - 1- Wgalogon.dll 2- WgaTray

४- हमें इन दोनों फाइल्स को हटाना है लेकिन हम कितनी भी कोशिश करे ये डिलीट नहीं होती
अतः इन्हें १-यहाँ से कट कर कहीं अन्य जगह पेस्ट कर दे २- या इनका नाम बदल दें
अब कंप्यूटर रिस्टार्ट करे उपरोक्त सन्देश आना बंद हो जायेगा |

1 comment:

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...