बहुत बार हम लोग ऑफिस के कंप्यूटर में अपना pen drive भूल कर घर आ जाते है और जब दुसरे दिन जाते है तो पता चलता
है की हमारा pen drive कंप्यूटर से गायब हो चुका है| लेकिन अगर आप चाहें तो इस समस्या से निजात पा सकते हैं |
"Pendrive Reminder" ये सॉफ्टवेयर आप को याद दिलाएगा की आप के कंप्यूटर में आप का pendrive अभी लगा हुवा है|
इस्तेमाल में आसान और साइज़ में सिर्फ 325.21 Kb का है ये सॉफ्टवेर, आप के कंप्यूटर में जगह भी ज्यादा नहीं लेगा |
डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
0 comments:
Post a Comment
आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.