गणित के सूत्रों और समस्याओं को हल करने और भौतिकी तथा रसायन के सूत्रों को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक सॉफ्टवेयर विकसित किया था Microsoft Math जिसके उपयोग के लिए इसे खरीदना पड़ता था पर अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसे और बेहतर कर इसका नया संस्करण जारी किया है Microsoft Mathematics 4.0 जो कि बिलकुल मुफ्त है ।
ये प्रोग्राम शिक्षको, विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगो के लिए विशेष तौर पर उपयोगी है ।
इस प्रोग्राम का आकार है 17.5 एमबी और इसे चलाने के लिए आपके कंप्यूटर पर .NET Framework 3.5 SP1 या इससे नया वर्जन इंस्टाल होना चाहिए ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
0 comments:
Post a Comment
आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.