डिलीट हो गए डाटा को फिर से प्राप्त करने के लिए एक टूल जो डाटा रिकवरी के लिए कई विकल्प देता है ।
इसमें आप डिलीट हो गयी फाइल फोल्डर्स, फोर्मेट किये हार्ड डिस्क, करप्ट हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, सीडी/डीवीडी, ब्लू रे डिस्क और आईपॉड तक से डाटा रिकवर कर सकते हैं ।
एक उपयोगी औजार जो आपके जरुरी डाटा को खोने से बचाता है इसमें डाटा रिकवरी को Undelete Recovery, Damaged Partition Recovery, Lost Partition Recovery, Digital Media Recovery, CD/DVD Recovery श्रेणियों में बांटा गया है ताकि आप आसानी से इसका उपयोग कर सके ।
प्रोग्राम शुरू होने पर I am A home User.... विकल्प चुनकर आप इसे मुफ्त में प्रयोग कर सकते हैं ।
इस उपयोगी टूल का आकार है 5.6 एमबी ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (26.02.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.uchcharan.com/
ReplyDeleteचर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)