
आप अगर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है और आपको इस बारे में जयादा जानकारी नही है तो शुरुआत के लिए ये आसान कदम उठाइए माइक्रोसॉफ्ट ने प्रोग्रामिंग को आसान बनाने के लिए नया सॉफ्टवेयर बनाया है Small Basic V0.6। शायद आपके काम आए ।
डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करे ।
0 comments:
Post a Comment
आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.