
पीडीऍफ़ फाइल को एडिटिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या वर्डपैड फाइल में बदलने के लिए एक उपयोगी औजार ।
इसकी अच्छी बात ये है कि इसका उपयोग आप एडॉब रीडर या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इंस्टाल किये बिना भी कर सकते हैं ।
इसमें आप पीडीऍफ़ फाइल से text labels, graphics, shapes को वर्ड फाइल में भी प्राप्त कर सकते है ।
इसमें आप सभी पेज या अपनी पसंद के पेजेस को ही कन्वर्ट कर सकते हैं ।
ये Adobe PDF 1.0 – 1.6 फोर्मट्स सपोर्ट करता हैं और ये बहुत तेज भी है ।
छोटा सिर्फ 1.07 एमबी आकार का बिलकुल मुफ्त औजार ।
डाउनलोड लिंक यहाँ है ।
0 comments:
Post a Comment
आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.