WELCOME



WELCOME TO MY BLOG -----> मेरे इस ब्लाग में आपका स्वागत है.----->आप हिन्दी में लिखते हैं. आप हिन्दी पढ़ते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, लेखो को पढने के बाद कमेंट्स (Comments) देना ना भूलें इससे लेखों को लिखने में अछा लगता है|----->कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}

Friday, May 13, 2011

चोरी होने से डाटा को बचाने का खास तरीका


अक्सर आप अपने घर से बहार रहते हो और आपको डर लगा रहता होगा कही कोई आपकी पीठ पीछे आपके कंप्यूटर से जरुरी डाटा पेन ड्राइव में कॉपी न कर ले आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आपके कंप्यूटर मे मौजूद सामग्री को देखा जा सकता है। लेकिन कंप्यूटर से किसी भी फाइल को कॉपी कर पेन डइव में टंसफर नही कर सकता। 
ऐसा करने के लिए पहले स्टार्ट और फिर रन पर जाएं। और वहां Regedt32टाइप करें। इसमे लेफ्ट साइड पर कुछ लिंक दिए गए हांगे जिनमेHKEY_LOCAL_MACHINE पर क्लिक करें, फिरSystem\CurrentcontrolSet\Control लिंक तक पहुंचे।



 इस लिंक को क्लिक करने पर आपको निचे स्टोरेज डिवाइस पॉलिसिसनजर आएगी। 
इस पर क्लीक करने के बाद सामने वाले बॉक्स में आपको Write Protectलिखा हुवा दिखाई देगा Write Protect पर राईट क्लीक करे अब Value Data ऑप्शन के निचे दिए गए बाक्स मे 0 को बदलकर 1 कर दें। रजिस्टरी एटिडर को बंद करे अब कोई भी आपके कंप्यूटर से डाटा पेन डाइव मे कॉपी नही कर सकता। अगर आप इस पाबंदी को हटाना चाहें तो आखरी चरण मे1 की जगह 0 लिखें कॉपी होना दुबारा शुरू हो जाएगा

1 comment:

  1. mai jab storage device policy me jati hu to waha pe mujhe only default likha hua milta hai. write protect khi bhi nhi milta. mai win7 use krti hu.my email ID. shrivastava.dolly@gmail.com

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...