WELCOME



WELCOME TO MY BLOG -----> मेरे इस ब्लाग में आपका स्वागत है.----->आप हिन्दी में लिखते हैं. आप हिन्दी पढ़ते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, लेखो को पढने के बाद कमेंट्स (Comments) देना ना भूलें इससे लेखों को लिखने में अछा लगता है|----->कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}

Thursday, June 2, 2011

Ctrl क़ी का उपयोग किये बिना एक से अधिक फ़ाइल कैसे चुनें विंडोज 7 में !










विंडोज 7 माइक्रोसोफ्ट का  सबसे लोकप्रिय और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है.  यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक और  ओएस उत्पाद है. विंडोज 7 उपयोगकर्ताओं को और अधिक से  अधिक सुविधाएँ प्रदान करता है, और इसमें, XPS  Viewer,  sticky  नोट्स और snipping  टूल  के जैसे आधुनिक सुविधाओ को दिया गया है. लेकिन मैं  आज आपको विंडोज 7 के बारे में कुछ नयी जानकारी  से अवगत करूँगा जो आपको इसे और भी सरल बना देंगी.


   बहुत बार हमें एक से अधिक फाइलो  को एक साथ कॉपी करना होता है तो सभी फाइलो को चुनने के लिए Ctrl क़ी के साथ फाइल पर क्लीक करना पड़ता है पर आप बिना Ctrl  क़ी को दबाये विंडो-7 मे एक से अधिक फाइल को चुन सकते है.  इसके लिए निचे  दिए गए स्टेपो को देखें  

   चरण 1:  माय कंप्यूटर पर   जाएँ, फिर ” Organize “  पर क्लीक करें, फिर  ” Folder And Search Options “ पर क्लिक करें 

स्क्रीनशॉट:1 





















चरण 2: अब एक नया  बॉक्स खुलेगा जिसमे  “View”  टैब को चुनें .  अब अपने  माउस के स्क्रॉलबार का उपयोग करते हुए ” Use Checkboxes To select items “.के आगे चेकबॉक्स में क्लिक करके चुने.  फिर apply करें 

Screenshot : स्क्रीनशॉट: 




















 चरण 3: अब  जाँच करने के लिए एक चरण आगे बढ़ते है 
  बस माय कंप्यूटर में किसी भी ड्राइव पर जाएँ आपको  प्रत्येक फ़ाइल के पहले एक चेकबॉक्स दिखेगा.  अब आपको एक से अधिक फाइल को चुनना हो तो प्रत्येक फाइल के आगे  चेकबॉक्स पर बिना Crtl  क़ी दबाएँ  क्लिक कर के फाइल चुन सकते है. 
 
Screenshot : स्क्रीनशॉट:


0 comments:

Post a Comment

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}स्पैम (वायरस, ट्रोजन व रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त)टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन न चाहते हुए भी लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...