WELCOME



WELCOME TO MY BLOG -----> मेरे इस ब्लाग में आपका स्वागत है.----->आप हिन्दी में लिखते हैं. आप हिन्दी पढ़ते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, लेखो को पढने के बाद कमेंट्स (Comments) देना ना भूलें इससे लेखों को लिखने में अछा लगता है|----->कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}

Saturday, October 23, 2010

जन्मभूमि कोरबा, रहनेवाला कासगंज (उ.प्र.) का लेकिन रोटी के लिये मिट्टी से दूर, हार्ड्-वेयर/साफ्ट्वेयर का कार्य करते करते न जाने कब ब्लाग लिखने लगे, पता ही नही चला। फिर कुछ लोगो ने कार्य की तरीफ दी, अब झेलो, कासगंजी हू, इत्ती जल्दी तो नही रुकने वाला। इंटरनेट/कम्प्युटर के लती महारथी हमारे आदरणीय श्री बी.ए.रेड्डी जी एंव श्री बी.के.बाजपेयी जी से प्रेरित। भरतीय राजनेताओ से खासी चिढ, वैसे भी तारीफ के लायक तो कोई काम नही किये ये लोग। भारत की सामाजिक एंव् राजनैतिक दुर्दशा से व्यथित। इसी व्यथा के कारण हम ब्लागिंग मे कूदे । कर्मभूमि चन्द्रपुर (महाराष्ट्र)मे डेरा है, यही पर बसेरा है। अब देखते है कि हम कब तक इस खूंटे डेरे से बंधे रहते है। सपना: हिन्दी (राजभाषा) इन्टरनेट की आधिकारिक भाषा बने। पसन्द: हार्ड्-वेयर/साफ्ट्वेयर/लोकल एरिया नेटवर्क संबंधित कार्य राजनीतिक चर्चा, बचपन की यादें। नापसन्द: छुट्टी के दिन धर्मपत्नी द्वारा, रसोई मे रसोईये का काम करने को बाध्य किया जाना।

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...