WELCOME



WELCOME TO MY BLOG -----> मेरे इस ब्लाग में आपका स्वागत है.----->आप हिन्दी में लिखते हैं. आप हिन्दी पढ़ते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, लेखो को पढने के बाद कमेंट्स (Comments) देना ना भूलें इससे लेखों को लिखने में अछा लगता है|----->कृपया ध्यान दें - {अब आपकी टिप्पणीयॉ मुझे S.M.S.के द्वारा तुरंत मिलती है।}

Friday, October 29, 2010

आप सभी को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाऐ

पटाखे दिवाली जैसे खुशहाल और रौशनी वाले त्‍यौहार पर चार-चांद लगा देते हैं, लेकिन इनके प्रयोग के साथ ही कुछ सावधानियां अपनानी आवश्‍यक है:

सावधान रहें:
• पटाखे जलाते समय पैरों में चप्पल या जूते ज़रूर पहनें।
• पटाखे हमेशा खुले स्थान पर जलायें, कभी भी घर के अंदर या बंद स्थान पर पटाखे ना जलायें।
• पटाखे जलाते समय आसपास में पानी रखें और घर में जल जाने पर लगायी जाने वाली दवाएं भी रखें।
• अपने चेहरे को पटाखे जलाते समय दूर रखें।
• पटाखें को शीघ्रजलने वाले पदार्थों से दूर रखें।
• जल जाने पर पानी के छीटें मारें।

क्या ना करें:
• पटाखे कभी भी हाथ में ना जलायें क्योंकि ऐसा करने से पटाखों के हाथ में फटने की अधिक संभावना रहती है
• विस्फोटक कभी भी हाथों में ना रखें
• पटाखों को दीये या मोमबत्ती के आसपास ना जलायें
• जब आपके आसपास कोई पटाखे जलाव रहा हो, तो उस समय पटाखों का प्रयोग ना करें
• बिजली के तारों के आसपास पटाखे ना जलायें
• अगर किसी पटाखे को जलने में बहुत अधिक समय लग रहा है, तो उसे दोबारा ना जलायें, बल्कि किसी सुरक्षित स्थान पर फेंक दें।
• आधे जले हुए पटाखों को इधर–उधर ना फेंकें।

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...