
अगर कोई लिंक नहीं खुल रही या आपको लगता है की ब्लॉग अपनी दिशा से भटक रहा है तो क्या आपका फ़र्ज़ नहीं बनता की एक सूचना मुझे भी दें । ये ब्लॉग आपके ही लिए है तो आपको भी सहयोग करना हीचाहिए ।
माना की आप सभी पाठक बहुत व्यस्त है पर कुछ मिनट तो इस ब्लॉग को दे ही सकते हैं ।
जैसा अन्य ब्लोगर्स के साथ होता है अब मेरी भी वही स्थिति है की अब क्या लिखूं ?
मैं कह कह के थक गया की आप ब्लॉग की बेहतरी के लिए अपने सुझाव दे या अपनी कोई जरुरत हो तो कहें अगर वो मैं कर पाया तो ब्लॉग के माध्यम आपको ही नहीं अन्य पाठकों को भी इसका लाभ मिलेगा ।
अब बस और नहीं जब तक आप अपने सुझाव नहीं देते कोई नयी पोस्ट नहीं ।
१० मई तक इंतज़ार करूँगा और आपकी प्रतिक्रिया नहीं मिलती तो फिर आगे बढ़ने के लिए विचार करना होगा ।
आप अपने सुझाव टिप्पणी के रूप में दे सकते है
शायद मैं आप सभी को स्पष्ट नहीं कर पाया की टिप्पणियों से मेरा आशय क्या था .
आभार, अच्छी जानकारी, अच्छी पोस्ट, सुन्दर
ऐसी टिप्पणियां मुझे नहीं चाहिए
मुझे आपके सुझाव चाहिए ब्लॉग को बेहतर बनाने के लिए
तो अगर आपके पास कोई सुझाव है तो टिपण्णी या मेल के रूप में मुझे जरुर दें
एक बार फिर निवेदन है की ब्लॉग को बेहतर और गतिमान बनाये रखने केलिए अपने सुझाव जरुर दें ।
आपका ब्लॉग पहले से ही उच्च श्रेणी का है............मेरे पास तो इसे और बेहतर बनाने का कोई सुझाव नहीं है...और लगता है बाकियों की भी यही स्थिति है इसलिए आप को कोई टिपण्णी नहीं मिली .......बिना कहे जब इतनी बढ़िया जानकारी जब पहले ही दे देते हैं तो कोई क्या सुझाव दे! मुझे तो आपके ब्लॉग से बहुत लाभ हुआ है और पूरा विश्वास है की सबको हुआ है. इसलिए इसे बंद न करें.
ReplyDelete